कांग्रेस राज में ब्रह्मा नगरी

दुनिया का इतना बड़ा तीर्थ , ब्रह्मा जी का विश्व में अपना स्थान और आज ये सारा पुरातन गौरव राजनीति की भेंट चढ़ रहा है ….

विश्व स्तरीय तीर्थ की दशा एक गाँव से भी बदतर नज़र आती है |

मित्रो क्यों कि मै खुद अजमेर के ही एक तीर्थ ख्वाजा साहिब की दरगाह से जुड़ा हुआ हूँ इस लिए दर्द होता है ये सब देख कर कि हमार

े ही शहर का एक तीर्थ राजनीति की भेंट चढ़ जाये |

पुष्कर मेले में मात्र 25 दिनों का समय शेष है परन्तु वास्तविकता हम से छुपी नहीं है ज़मीनी लेवल पे कही कोई काम नहीं हुआ है |

मानता हूँ कि अजमेर collector इस मामले में संजीदा नज़र आ रहे हैं , परन्तु वजह जो भी हो, सच्चाई सब के सामने है –

सड़कों की दुर्दशा – बड़े बड़े खड्डे हुए है ,आवारा पशु चारों ओर घूम रहे हैं ,गन्दगी अपना दुखड़ा रो रही है ,परिक्रमा मार्ग टूटा फूटा पड़ा है ,सरोवर का जल स्तर लगातार गिर रहा है |

जल व्यवस्था दुरस्त नहीं है ओर ऐसे में कोढ़ में खाज का काम प्रशासन बिजली की कटौती कर के कर रहा है .

राष्ट्रीय स्तर के पशु मेले के लिए कोई आर्थिक पैकेज की व्यवस्था न तो केंद्र से है न ही राज्य सरकार से है |

पुष्कर से स्वयं राजस्थान की राज्य मंत्री चुनाव जीती हैं – परन्तु उन का काम आज राजनीति में सिर्फ फोटो खिचाना भर रह गया है –

मंत्री जी ने आज सरोवर पूजा . मंदिर में पूजा अर्चना की –

लोग सिर्फ इसी से खुश हो जाते हैं कि बापड़ी देखो महिला और उपर से दूसरे धर्म की होने के बावजूद भी कितनी आस्था रखती है |

मंत्री जी हमे आप की आस्था पे रत्ती भर भी संदेह नहीं परन्तु तीर्थ के विकास के लिए आप ने क्या किया ???
ये बतलाइये…..

अब सिर्फ घोषणाएं करने का समय नहीं है….

4 वर्षों तक आप ने तीर्थ के विकास के लिए क्या किया ?

चलिए वो सब अब जब की पुष्कर मेले में मात्र 25 दिन शेष रहे हैं तो आप की क्या योजना है ?

सरोवर के जल स्तर के लिए , सड़कों की दुर्दशा को सुधारने के लिए , आवारा पशुओं से तीर्थ यात्रियों को कैसे छुटकारा दिलवायेंगी ,मेले में बिजली – पानी की व्यवस्था को भी सुधरेगी या नहीं ,आप की पुष्कर में नगर परिषद् भी है कुछ सफाई व्यस्था का भी इन्तेजाम होगा कि नहीं ??

आप के साथ केंद्र के मंत्री महोदय भी है –
कुछ केंद्र भी आर्थिक मदद देगा या नहीं ?

क्या हमारे शहर का अंतर्राष्ट्रीय पर्व ngos या प्राइवेट लोगों कि मदद से ही चलेगा ??
जो
पर्व समाप्त होने के पश्चात् अपनी दी गयी मदद का पूरा फायदा पुष्कर की जनता और पुष्कर की मिटटी से उठेंगे .

एक हाथ दे और एक हाथ ले…..

बीच में पिसे जनता …

सैय्यद इब्राहीम फखर (advocate)
अजमेर

1 thought on “कांग्रेस राज में ब्रह्मा नगरी”

  1. फखर साहब आप का लेख पढ़ा वाकई काफी बेहतरीन लिखा है आपने , जहा तक आवारा पशुओ की बात है , सडको की बात है मै आप से पूर्ण तरह सहमत हु की प्रशाशन हर तरह से नाकाम रहा है और रहेगा भी क्योकि आपने उनकी जेबे गरम नहीं करी … बाकि रही गन्दगी की बात तो
    मेरा ये मानना है की इस के लिए प्रशाशन के साथ कही ना कही हम भी जिम्मेदार है
    इतने बढ़िया लेख के लिए बहुत बहुत धन्यवाद के पात्र है आप , कि एक मुस्लिम होते हुए भी हिन्दुओ कि भावनाओ कि कद्र है आपको

Comments are closed.

error: Content is protected !!