भाजपा के लिए मंथन का समय

विनीत जैन
आज पांच राज्यो के चुनावी नतीजे आये जिसमे किसी भी राज्य में भाजपा सरकार बनाने की स्तिथि में नही है
छत्तीसगढ़ में तो बहुत ही हालात खराब है जहाँ कांग्रेस को तीन चौथाई बहुमत मिल रहा है तो वही मध्यप्रदेश में ओर राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है
राजस्थान में ये तय दिख रहा था कि जनता वसुंधरा सरकार से नाराज है परंतु इसके बाद भी पता नही केंद्र की ऐसी क्या मजबूरी थी जिसके चलते वसुंधरा राजे को वे हटा नही पाए और अंत पंत में एक बेहतरीन राज्य जिसने आपको 163 सीटों जैसा भारी भरकम बहुमत दिया हो उसको कांग्रेस की प्लेट में सजाकर प्रस्तुत कर दिया
ओर ये हालात कोई एक दिन में पैदा नही हुए बल्कि निरंतर ऐसा माहौल बना हुआ था और जनता महारानी जी के व्यवहार से निरंतर नाराज थी , जो मुख्यमंत्री पत्रकारों के सवाल पूछने मात्र से नाराज हो जाये और उनके सवालों का उचित जबाब न दे बल्कि सवाल पूछने वाले से दुश्मन जैसा व्यवहार करने लगे तो ऐसे में लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है और जनता इस को भली भांति समझती भी है और समय पर उसका जबाब भी देती है ,लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई भी नही है ,
राजस्थान में जो भाजपा की 80 सीट आयी है उसमें भी मोदीजी ओर योगीजी के साथ ही काँग्रेस के जयचंदो का बहुत बड़ा हाथ है वरना भाजपा 50 के अंदर ही सिमट जाती
अब कांग्रेस की सरकार बनेगी औऱ अशोक जी गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे क्योंकि अगर काँग्रेस के 120 से ज्यादा सीट आती तो सचिन पायलट का मुख्यमंत्री पद तय था परन्तु वर्तमान हालातो में एक अनुभवी व्यक्ति सत्ता पर चाहिए और वो फिलहाल काँग्रेस में अशोक गहलोत से ज्यादा ओर कोई नही है

विनीत जैन
न्यूज़ फ़्लैश
अजमेर संभाग
9414004298
8107474391

error: Content is protected !!