भारतीय जनता पार्टी की करारी हार पर मोदी का इस्तीफा माँगा

अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज आये विधान सभा चुनावों के परिणामों पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी की करारी हार पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का इस्तीफा माँगा |
गंगवाल व अग्रवाल ने चुनावों में मिली जीत का श्रेय कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी, अशोक गहलोत व सचिन पायलेट के कुशल नेतृत्व को दिया है और आये परिणामों से यह स्पष्ट होता है कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी केंद्र में सत्तारूढ़ होगी जो व्यापारियों के उत्थान और गरीबों के कल्याण के लिए कार्य करेगी | आज आये परिणामों से स्पष्ट हुआ है कि मोदी सरकार के तुगलकी ऐलान नोटबंदी और जीएसटी से जनता खुश नहीं थी | दोनों नेताओं ने श्री गाँधी, गहलोत व पायलेट को पत्र लिखकर उन्हें बधाई प्रेषित की है |
बधाई देने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, मनीष सेन, नीरू दोसाया, शरद कपूर, जुल्फिकार चिश्ती, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि ने बधाई दी |

error: Content is protected !!