कृपया महामारी को मजाक नहीं बनाए

आप सब को कोसिनोक जैन का नमस्ते । मेरा आप सब से निवेदन है की विश्व में फैल रही महामारी का मजाक नहीं बनाएं इस पर सीरियस हो कर एक जुट होकर इस बीमारी से लडे और जीते । व्हाट्सएप पर फेसबुक पर ट्विटर पर मैसेज चलते हैं आप जो खांसी सुन रहे हैं वह एक नेता की है जबकि हकीकत है एक कॉलर ट्यून ने रातों-रात करोड़ों लोगों को जागरूक कर दिया सरकार की इस नीति को बहुत-बहुत साधुवाद । हाथ धोने पर हम लोगों ने मैसेज बना दिए हैं जो मास्क पहन रहे हैं हमने उनकी मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है कोई कहता है कपूर का उपयोग करो ,लॉन्ग का उपयोग करो इलायची का उपयोग करो सरसों का तेल का उपयोग करो यह सब मिथ्या है हकीकत यह है केवल सावधानी आपको इस बीमारी से दूर रख सकती है। सरकार की गाइडलाइंस पर चलें अलर्ट रहें और इस बीमारी का मजाक नहीं बनावे ,खुद भी जागरूक होवे और अपने मिलने जुलने वालो को भी जागरूक करे।
यह मत कहे कि कुछ नही होगा ,एक कहावत है तैरने वाला ही डूबता है जो साइड मे बैठा रहता है वो कभी नही डूबता ,इस लिए आप साइड मे बैठे रहे मतलब डर कर रहे तो बढ़िया है ,सावधानी पूर्वक रहे तो बढ़िया है इस का इलाज अभी पूरे विश्व मे नही है ।अक्सर बोर्ड पर लिखा होता है सावधानी हटी दुर्घटना घटी ।
आप सब अपना और अपनों का ध्यान रखे ,जागरूक रहे और करे ।

कोसिनोक जैन
9828053399
अजमेर

error: Content is protected !!