कोरोना कोरोना हम बच्चों की भी
कान खोल कर सुन लो ना
ज्यादा शैतानी अब तुम करो ना
हम बच्चों ने भी ठान ली है
तुझे पड़ेगा रोना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
हम बच्चे हम शिक्षक भी
शिक्षा के प्रहरी भी हैं ना
विद्यालय परिसर से परिवार में
समाज में राज्य में देश में विदेश में
सब कान खोलकर सुन लो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
लॉक डाउन से क्या घबराना
कैसी दहशत कैसा रोना
हिम्मत से काम लो ना ,
कुछ दिन घर मे रुक जाओ ना
बाहर कहीं तुम जाओ ना
जाओ तो सोशल डिस्टेंसिंग करो ना।
मास्क तुम मुंह में बांधों ना
साबुन से हाथ धो ना ,
नो हैंड शेक बस नमस्ते करो ना
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
हम बच्चों की भी दुनिया वालों
कभी तो सुन लो ना
धैर्य से काम करो स्वच्छता अपनाओ ना
नित दिन योगा प्राणायाम करो ना
दूध में हल्दी डालकर पियो ना ,
आचार , विचार , व्यवहार बदलो ना
रोगों से फिर न डरो,
सवास्थ्य जीवन जियो ना।।
कोरोना से अब डरो ना
कोरोना से हम सबको है मिलकर के लड़ना
डॉ लाल थदानी MD PSM
मेडिको सोशल रिफॉर्मर
#PublicHealthProfessionalsForum
Prevention is always better
and Cheaper
#LiveAndLoveLife
#MotivationalBlog
#drlalthadani
drlal2010@gmail.com
8005529714