भारतीय सेना की गोरव गाथा ——कारगिल युद्ध पार्ट 1

j k garg
कारगिल संघर्ष दुनियांभर के पहाड़ी इलाकों में अत्याधिक ऊंचाई पर लड़ी गई लड़ाईयों में से एक लड़ाई कही जाती है। परमाणु बम शक्ति सम्प्पन भारत पाकिस्तान के बीच हुआ पहला सशस्त्र युद्ध था। । कारगिल श्रीनगर से 205 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कारगिल नियन्त्रण रेखा के उत्तर में है | कारगिल क्षेत्र में सर्दीयों में तापक्रम -48 C यानि पहुचं जाता है | कारगिल युद्ध भारत पाकिस्तान के 1965 , 1971 एवं कबाईलियों के संघर्ष अलग तरह का था । कारगिल युद्ध को मोटे तोर पर तीन चरणों में विभक्त किया जा सकता है | पहिले चरण में पाकिस्तानी घुसपेठीयों ने श्रीनगर को लेह से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर एक पर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण सामरिक स्थानों पर क़ब्ज़ा कर लिया था | दूसरे चरण में भारत के सुरक्षा बलों और सेना ने घुसपेठ का पता लगाकर अपने सुरक्षा बलों को अविलंब ज़बाबी हमले के लिये लामबंद करना शुरू किया था | तीसरे चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर लड़ाई हुई जिसमें पाकिस्तानी सेना को अग्रिम भागों से पीछे हटना पड़ा | कारगिल युद्ध भारत की सेना के पराक्रम शीर्य का परिचायक है वहीं इस लडाई में भी पाकिस्तानी शासकों एवं उसकी सेना की करारी पराजय हुयी थी ।

प्रस्तुतिकरण—डा. जे.के.गर्ग

error: Content is protected !!