मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध आधे दिन कार्य का बहिष्कार किया

केकड़ी 22 जुलाई, (पवन राठी)राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के आव्हान पर राज्य के मंत्रालयिक कर्मचारियों के आन्दोलन का तीसरा चरण बुधवार से शुरू हुआ।। सभी विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर मघ्यान्ह पश्चात् आधे दिवस का कार्य बहिस्कार किया। अजमेर जिला संयोजक जसवन्तसिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर अजमेर को मांगों के समर्थन में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के पूर्व जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सैकड़ों कर्मचारियों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया प्रदर्शन में केकड़ी ब्लॉक संयोजक हरगोविंद सिंह राठौड़ महामंत्री सत्यनारायण सोनी के नेतृत्व में केकड़ी ब्लॉक के मंत्रालय कर्मचारी उपस्थित रहे। सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष राजाराम पारीक के नेतृत्व में सरवाड़ ब्लॉक के समस्त विभागों के मंत्रालय कर्मचारियो ने काली पट्टी बांधकर मध्यान्ह पश्चात कार्य बहिष्कार किया केकड़ी ब्लॉक के कोषाध्यक्ष जुगल किशोर दाधीच ने बताया कि संघर्ष समिति का सात सूत्रीय मांगपत्र में कनिष्ठ सहायक की ग्रेड पे 3600 करने, वेतन कटौति आदेश 30 अक्टूबर 17 को निरस्त कर 5 जुलाई 13 के आदेश को बहाल करने, सचिवालय पैटर्न, पंचायतराज के कर्मचारियों को पदौन्नति लाभ हेतु पदौन्नति के पद सृजित करने एवं अन्तर जिला स्थानान्तरण में एक बारिय सिथिलन देकर न्याय दिलवाने, संघर्ष समिति के साथ हुए समझोते अनुसार पदौन्नति के पर रिलीज करने एवं चयनीत वेतनमान 9-18-27 के स्थान पर 8-16-24-32 देने व मंत्रालयिक निदेशालय का गठन करने सहीत सात सूत्रीय मांगे शामिल है। राज्य सरकार द्वारा मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठया जिसके चलते मंत्रालयिक कर्मचारियों में आक्रोश है। केकड़ी में बुधवार को उपखंड कार्यालय के बाहर मंत्रालयिक कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार राहुल पारीक को ज्ञापन दिया। उपखण्ड कार्यालय केकडी पर हुई आम सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मंडल सदस्य एवं प्रदेश प्रवक्ता शंभू सिंह राठौड़ ने बताया कि संघर्ष समिति द्वारा मांगो का ज्ञापन 18 मार्च को ही शासन सचिव महोदय को दे दिया गया था परंतु सरकार ने अभी तक मांग पत्र पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की नाहीं संघर्ष समिति के साथ वार्ता कर मांगे मानी गई जिससे मंत्रालय कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए 22 से 26 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर आधे दिवस का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है यदि फिर भी सरकार ने संघर्ष समिति से वार्ता कर मांगे नहीं मानी तो राजस्थान का मंत्रालयिक कर्मचारी आगामी दिनों में उग्र आंदोलन करेगा। सभा में महावीर प्रसाद उपाध्याय राजाराम पारीक, बसन्त कुमार पाण्डेय, जुगल किशोर शर्मा, गोविंद पाठक, सुदेश कुमार पाराशर , नाथू सिंह ,पदम कुमार लोहार, दिनेश पाठक ,जितेंद्र कुमार ओझा, कंवरपाल वर्मा, मोहम्मद सरीफ, उमाशंकर गुर्जर प्रभात पारीक अश्वनी जैन मोहम्मद इलियास ,रवि बोयत, विक्रम सिंह, हाफिज जारोली, विजय सागर,अनिलकुमार शर्मा ज्ञानप्रकाश जैन,मुकेश पारीक, जयप्रकाश, राजेन्द्र बैरवा, बसंत नुहाल, अंकित दाधीच पंकज मेवाड़ा सहित सभी विभागों सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!