
नौवीं क्लास मे छात्र ने पूछा इ टीचर! अवतार कौन है। टीचर_ राम कृष्ण अवतार हैं। लङ़का_ लेकिन कंगना दीदी तो कहती है कि मोदी अंकल अवताल हैं। परीक्षा मे आप कौनसा जवाब सही मानेंगे। टीचर_ मै नमीं जानता।
दूसरा सवाल _ देशद्रोही किसे कहते हैं। ईचर_ जो दिए किसी से गद्दारी करें उसे देश जो भी कहते हैं। छात्र _ किंतु बागेश्वर बाबा ने कहा के जो कुम्भ मे नहीं आया वह देशद्रोही है। आप सही हैं या बागेश्वर बाबा। टीचर _ मुझे नहीं पता। ।थीसरा सवाल _ भगवान के मंत्र भी बदलते हैं क्या टीचर नहीं भगवान के मंत्र नहीं बदलते लड़का लेकिन मेरे पापा तो कहते हैं कि सरकार बदलने के साथ-साथ कुर्सी मंत्र भी बदल जाता है । वह कुर्सी मंत्र का जब करते है ।आप बताएं कि मेरे पापा सही है या आप। टीचर ने कहा मुझे नहीं पता । वह लड़का बोला आपको कुछ भी नहीं आता है तो आप टीचर क्यों हैं। टीचर बोला यह भी नहीं पता।