एक अच्छी शुरुआत का संकेत

केशवराम सिंघल
केशवराम सिंघल

जब कोई अपने घर में किसी पार्टी का आफिस खोले तो निजी स्वार्थ की थोड़ी बहुत बू आती ही है और संदेह होता है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल ने मिशन बुनियाद कार्यक्रम में अब यह स्पष्ट कर दिया है कि हर जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी का एक फंक्शनरी कार्यालय खोला जाना चाहिये, जहाँ जिम्मेदार व्यक्ति बैठता हो तथा जहाँ पार्टी के सारे लिटरेचर मौजूद हों. ऐसा आफिस किसी के घर में नहीं खोलना है. हर ब्लाक के जिम्मेदार लोगों की लिस्ट बनानी है. इसके पीछे मन्शा यही है कि ऐसा कार्यालय ऐसे स्थान पर खोला जाना चाहिये जहाँ आम आदमी को पहुँचने में दिक्कत ना हो. मिशन बुनियाद कार्यक्रम की बातचीत इंटरनेट पर उपलब्ध है.
अखबारों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि ऐसे फंक्शनरी कार्यालय को खोलने के लिए अजमेर जिले के उत्साही कार्यकर्ता रुचि दिखा रहे हैं. अखबारों में विज्ञापन देखने को मिलें. अखबारों के माध्यम से ज्ञात हुया कि पार्टी का सदस्यता अभियान अनेक स्तरॉ पर चल रहा है. पीसांगन में श्री सत्यनारायण भरादिया, ब्यावर में श्री सम्पतराज दग्दी, श्री मंजीत सिंह हुदा, टॉडगड़ में श्री तीकम चंद कोठारी भ्रमर, जवाजा में श्री घेवरचंद प्रजापति, अजमेर में श्री राजेश राजोरिया, श्री राजेंद्र सिंह हीरा आदि अनेक कार्यकर्ता सघन जनसम्पर्क अभियान कर सदस्यता अभियान पर जोर दे रहें हैं श्री राजेंद्र सिंह हीरा ने तो एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनता से आह्ववान किया है कि कर्मठ और सेवाभावी लोग नि:स्वार्थभाव से पार्टी के उत्थान में सक्रिय रूप से जुड़ें. पारदर्शिता और सह्भाग पर आधारित पार्टी के लिए यह एक अच्छी शुरुआत का प्रतीक प्रतीत होता है.

– केशव राम सिंघल

error: Content is protected !!