कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीएम बने या न बने लेकिन अपनी शादी के बारे में आज उन्होने जो कुछ कहा है उससे संकेत मिलता है कि वे आजन्म कुंआरे ही रहना चाहते हैं। पीटीआई न्यूज एजंसी ने राहुल गांधी के हवाले से जो खबर जारी की है उसमें कहा है कि ”अगर मैं शादी कर लेता हूं और बच्चे पैदा करता हूं तो मैं यथास्थितिवादी हो जाऊंगा। मैं चाहूंगा कि मेरे बाद मेरे बच्चे मेरी जगह लें।” राहुल गांधी का यह बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वे भविष्य में भीतर ही भीतर शादी न करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं। नई दिल्ली में राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों से भी मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान उन्होंने जहां एक ओर नेताओं की फौज खड़ी करने की बात फिर दोहराई है वहीं दूसरी ओर अपने प्रधानमंत्री बनाये जाने संबंधी सवाल पूछे जाने पर पाबंदी भी लगा दी है। उन्होने कहा कि अगर आप मुझसे यह पूछेंगे कि मैं इस देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं, तो यह आपका गलत सवाल होगा।”