राजनेतिक पार्टियों को सुझाव

नरेन्द्र सिंह शेखावत भारीजा
नरेन्द्र सिंह शेखावत भारीजा

-नरेन्द्र सिंह शेखावत भारीजा- 1 पार्टी मे अनिवार्य रूप से आंतरिक लोकतंत्र हो और केवल गुप्त मतदान से ही चुनाव हो तथा चुनाव, चुनाव आयोग की देखरेख मे हो इसका पालन न करने पर पार्टी की मान्यता समाप्त हो
2 लोक सभा ,राज्य सभा ,व विधान सभा आदि मे व्हिप जारी करने की व्यवस्था समाप्त हो ताकि सदस्य के व्यक्तिगत विचार रख सके
3 चुनाव लड़ने वालो से जातिगत विवरण न पूछा जाए व पार्टी मे अपने स्तर पर भी जाती गत समीकरण की व्याख्या करने पर पूर्ण प्रतिबंध हो
4 पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के द्वारा किए गए को पार्टी द्वारा वहन किया जाए तथा उसका पारदर्शी हिसाब हो
5 किसी भी तरह का लेन देन नगद न हो चेक आदि के द्वारा हो
6 उम्मीदवार का सारा चुनाव खर्च पार्टी करे ताकि योग्य उम्मीदवार जिसके पास धन नहीं हो वो भी चुनाव मे भाग ले सके
7 राजनेतिक पार्टियो के पास वैधानिक आय के स्रोत की व्यवस्था हो ताकि कारपोरेट व अन्य लोगो के दबाव मे देश के हितो के साथ समझोता न हो
8 चुनाव सुधार निश्चित समय मे हो उसके लिए प्रयाप्त प्रयास किया जाएगा पार्टियों द्वारा यह लिखित आस्वाशन दिया जाए
9 संगठन व सत्ता मे काम करने वाले कार्यकर्ता का पूरा खाका हो ताकि कोन संगठन मे काम करेगा व कितने समय करेगा व कोन सत्ता के लिए व कितने समय काम करेगा ताकि कार्यकर्ता अपनी सुविधा अनुसार नहीं अपितु पार्टी के अनुसार कार्य कर सके यह सब पारदर्शी तरीके से स्पस्ट होना चाहिए
10 चुनाव के बाद मिलने वाले आर्थिक लाभ जो की वेधनिक हो मे से निश्चित प्रतिशत पार्टी को अनिवार्य रूप से देने की व्यवस्था हो
11 चुनाव घोषणा पत्र अक्षरश लागू हो जिनके लागू होने मे संशय हो वो घोषणा पत्र मे शामिल न करे
12 पार्टी स्तर पर कार्यकर्ताओं के क्रियाकलापो की जानकारी देने की अनिवार्य व्यवस्था हो ताकि अच्छे कार्यकर्ता को ही काम करने का मोका मिले और पार्टी पर कोई आरोप न लगे
13 पार्टियों द्वारा लिए गए चंदे का विवरण सार्वजनिक हो
14 कभी भी जुलूस, रेली,प्रदर्शन आदि से जनता को असुविधा न हो
15 किसी भी अपराधी,या अपराध प्रवर्ती के व्यक्ति को टिकट न दे
16 संपति का न केवल लिखित विवरण हो इसके साथ ही संपति अर्जित कैसे हुई इसका विवरण भी सार्वजनिक करे
17 जंहा तक हो सके अशिक्षित व्यक्ति को अपना प्रत्याशी न बनाए
18 महिला आरक्षण पार्टी अपने स्तर पर ही लागू करे
जाग्रति फाउंडेशन wwwjaagrati.org
नरेंद्र सिंह शेखावत भारीजा 9929206665

error: Content is protected !!