10 घंटे पटरी पर पड़ा रहा जवान का शव

jodhpurजोधपुर। नावां शहर के रेलवे प्लेटफार्म के सामने शुक्रवार रात मण्डोर एक्सप्रेस की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान की मौत के बाद करीब 10 घंटे तक पटरी पर ही पड़ा रहा। रात में ही सूचना के बावजूद जीआरपी फुलेरा के समय पर नहीं पहुंचने से शव शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे तक पटरियों के पास ही पड़ा रहा।

पटरियों पर शव पड़ा रहने परिजन सहित अन्य लोगों में काफी रोष जताया। बाद में मौके पर पहुंची जीआरपी ने कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

जीआरपी के अनुसार शुक्रवार रात साढ़े ग्यारह बजे जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मण्डोर एक्सप्रेस की टक्कर से नावां के निकटवर्ती ग्राम अजीतपुरा निवासी प्रदीप कुमार पुत्र प्रभुराम जाट ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

error: Content is protected !!