पाक ने बढ़ाया 10 फीसद रक्षा बजट

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट 10 फीसद बढ़ा दिया है। पाक के इस कदम से दक्षिण एशिया में हथियारों की होड़ तेज हो सकती है।

संसद में पेश 2012-13 के बजट में रक्षा क्षेत्र के लिए 545 अरब रुपये आवंटित किए हैं। पिछले वर्ष पाक का रक्षा 495 अरब रुपये था। सरकार ने वित्त वर्ष 2011-12 के लिए 495 अरब रुपये का प्रावधान किया था। वास्तविक खर्च हालांकि 509.32 अरब रुपये था।

इसमें आगे कहा गया कि सरकार ने 2012-13 के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के विकास कार्यक्त्रम के तहत रक्षा डिवीजन की परियोजनाओं के लिए 3.250 अरब रुपए आवंटित किए हैं। इस आवंटन में से 71.7 करोड़ रुपये अंतरिक्ष और ऊपरी जलवायु अनुसंधान आयोग की परियोजनाओं पर खर्च किए जाएंगे।

पाकिस्तान के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कांप्लेक्स के लिए 1.347 अरब रुपये अलग रखे गए हैं, जबकि 60 करोड़ रुपये नए ग्वादर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए मुहैया कराए गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मौजूदा प्रावधान पाकिस्तान के 2,960 अरब रुपये के कुल बजटीय प्रावधान का 18.4 प्रतिशत है।

पाक सरकार ने भारत के साथ पकंपरिक बराबरी को बनाए रखने के उद्देश्य के साथ रक्षा प्रावधान किए हैं। वित्तीय संकट ने हालांकि उसे सैन्य खर्च और विकास व कल्याणकारी कार्यक्रमों पर खर्च को संतुलित बनाए रखने के लिए बाध्य किया है। विश्लेषकों ने कहा है कि अमेरिकी मदद में कमी ने रक्षा बजट को प्रभावित किया है। वित्त मंत्री अब्दुल हफीज शेख ने शुक्रवार को संसद में रक्षा बजट पेश किया।

error: Content is protected !!