चुराई बच्ची को बचा लिया, थैंक्स ट्वीटर!

पीटीआई ॥ दुबई : खाड़ी भर में ट्वीट अलर्ट के जरिए पुलिस ने महीने भर की एक बच्ची को ढूंढ निकाला। इस बच्ची का नाम लैला है। वह शनिवार को यूएई में एक दुकान के आगे खड़ी एक कार में सो रही थी। उसके मां-बाप उसे कार में छोड़ कर दुकान में गए थे। कार का इंजन चालू था। कुछ ही सेकेंड में चोर कार को ले उड़े।
लैला के मां-बाप के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को तुरंत बताया। पुलिस ने खाड़ी भर में बच्ची समेत कार गायब होने की सूचना ट्वीटर पर जारी कर दी। कुछ ही मिनटों में चिंतित लोगों ने पुलिस को 1700 से भी ज्यादा ट्वीट किए। ट्वीट करने वालों में मंत्री से लेकर आम आदमी तक शामिल थे।
इसी बीच, शारजाह के एक निवासी ने ट्वीट किया कि उन्होंने चुराई गई कार को देखा है। फिर भी पुलिस को बच्ची का पता करने में सात घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। कार में बच्ची मिल गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। वह भली-चंगी पाई गई। उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया गया। पुलिस ने बच्ची के इस नाटकीय बचाव का श्रेय ट्वीटर को दिया।

 

error: Content is protected !!