भारत ने अंडर 19 विश्वकप जीता

भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप जीत ली है.

भारतीय टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 111 रन की नाबाद पारी खेली और भारतीय जीत के सूत्रधार रहे.

ऑस्ट्रेलिया के टॉन्सविले शहर के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवर में भारत को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य दिया.

जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर भारत को तीसरी बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब दिलाया.

भारतीय जीत में कप्तान उन्मुक्त चंद की अहम भूमिका रही.

उन्होंने नाबाद 111 रन की पारी खेली जबकि एसके पटेल ने भी 62 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत आसान बना दी.

उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 225 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक योगदान कप्तान बोसिस्तो का रहा. उन्होंने नाबाद 87 रन बनाए.

भारत की अच्छी गेंदबाज़ी की वजह से ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

भारतीय गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ों को सस्ते में पैविलियन लौटाकर भारत को अच्छी शुरुआत दी. संदीप शर्मा ने दस ओवर में 54 रन देकर चार विकेट लिए.

भारत ने साल 2000, 2008 में भी विश्वकप जीता था.

error: Content is protected !!