अमेरिकी कोर्ट में अर्जी, RSS को घोषित करें ‘विदेशी आतंकी संगठन’

rss 1.2.2014-3राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने के लिए अमेरिका की एक कोर्ट में अर्जी दी गई है. न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के फेडरल कोर्ट में एक सिख संगठन ने यह अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने इस याचिका के संबंध में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी को समन भेजा है और उनसे 60 दिनों के अंदर जवाब मांगा है. RSS ने धर्म परिवर्तन की बात मानी
Sikhs for Justice (SFJ) संगठन का आरोप है कि आरएसएस फासीवादी विचारधारा को मानता है और उसका पालन भी करता है. यह संगठन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए एक घिनौना और हिंसक अभियान चला रहा है.
एसएफजे संगठन ने अपने केस में कहा है, ‘संघ द्वारा ईसाइयों और मुस्लिमों का जबरन धर्मपरिवर्तन कराने के लिए ‘घर वापसी’ के नाम का अभियान चलाया गया है. इसलिए संघ और उसके सहायक संगठनों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया जाए.’
आरएसएस पर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए अर्जी में कहा गया है कि इस संगठन की बाबरी मस्जिद कांड, स्वर्ण मंदिर के सैन्य ऑपरेशन, 2008 में चर्च पर हुए हमलों और 2012 के गुजरात दंगों में अहम भूमिका रही है.

error: Content is protected !!