भूकंप से 2500 मरे, 5000 घायल

आज सवेरे  6 बजे 8.50 बजे फिर आए भूकंप के झटके
48 घंटे मे फिर आ सकते भूकंप के झटके
भारत मे बिहार में भी सवेरे आए भूकंप के झटके
नेपाल राष्ट्रपति  ने घर के बाहर बिताई रात
1000  भारतीय अभी भी फंसे है
भारत मे भूकंप से 82  मरे 
nepalकाठमांडू/ हिमालय की गोद में बसे नेपाल में शनिवार को शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने बर्बादी की नई इबारत लिख दी। हर ओर तबाही का मंजर, हर चेहरे पर दहशत, आंखों में आंसू और आसमान में मलबे का गुबार है। 7.9 की तीव्रता वाले भूकंप से 2500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। 5000 घायल हुए हैं । मृतकों का आंकड़ा हर बीतते पल के साथ बढ़ रहा है जैसै -जैसे मलबा हटेगा मृतको की संख्या बढ सकती है । देश में आपातकाल लगा दिया गया है। नेपाल की मदद के लिए सबसे पहले भारत ने हाथ बढ़ाया और एनडीआरएफ टीम के साथ साथ खाने-पीने का सामान भी नेपाल भेजा है। इसके अलावा इजराइल और अमेरिका ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। आज सवेरे 6 बजे और 8.50  मिनट पर फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीवता 6.6  थी । मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 48 घंटो मे और भूकंप के झटके आ सकते है । नेपाल में भारत के 600  जनो को सकुशल  वापस भारत लाया गया है तथा अभी भी  1000  से अधिक भारतीय फंसे है  भारत मे भी आज सवेरे दिल्ली,  बिहार मे भूकंप के झटके महसूस किए गए ।
नेपाल में आए शक्तिशाली भूकंप का असर भारत के उत्तरी और पूर्वी राज्यों में भी देखा गया। देश में लगभग 5 की तीव्रता से आए भूकंप से 82 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबर है। देर रात तक प्राप्त सूचना के मुताबिक, बिहार में 52, उत्तर प्रदेश में 23 और पश्चिम बंगाल में छह लोग मारे गए हैं। झारखंड में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

error: Content is protected !!