जब भारी पड़ गया मुस्कुराना

चीन में हुई एक भयानक बस दुर्घटना पर मुस्कुराना एक सुरक्षा अधिकारी को भारी पड़ गया है. उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

देश के शांक्शी प्रांत के अधिकारियों के मुताबिक यांग डकाई नामक सुरक्षा कर्मचारी को उनकी सभी सरकारी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है.

दरअसल यांग की कुछ ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर जारी की गई हैं जिनमें दुर्घटना के स्थान पर वो मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं.

लोगों का गुस्सा तब और भड़क गया जब कुछ तस्वीरों में वो महंगी घड़ी पहने नज़र आ रहे हैं.

‘अनुचित व्यवहार’

मामले की जांच में सुरक्षा अधिकारी यांग डकाई के व्यवहार को गंभीर रूप से अनुचित पाया गया है.

अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि पहले भी कहीं उन्होंने इस तरह का व्यवहार तो नहीं किया है.

यांग के व्यवहार की आलोचना होने पर उन्होंने अपनी सफ़ाई में कहा है, “जब मैं घटना स्थल पर पहुंचा तो मेरा दिल भारी था. मेरे जूनियर अधिकारी जब मुझे घटना की सूचना दे रहे थे तो नर्वस नज़र आ रहे थे. मैं उन्हें सामान्य करने की कोशिश कर रहा था और ऐसे ही किसी लम्हे में मैं भी कुछ ज़्यादा ही आराम की मुद्रा में आ गया.”

उन्होंने ये सफ़ाई भी दी है कि वो अपनी वैध कमाई के पैसे से महंगी घड़ियां ख़रीदते हैं और उनके पास सबसे महंगी घड़ी 35,000 युवान (5,550 डॉलर) की है.

इसी महीने की शुरुआत में एक यूनिवर्सिटी छात्र ने प्रांतीय वित्त सूचना विभाग से यांग की सालाना आय सार्वजनिक किए जाने की जानकारी मांगी थी, हालांकि छात्र की ये मांग स्वीकार नहीं की गई थी.

 

error: Content is protected !!