ट्विटर का दीवानापन बच्ची को नाम दिया हैशटैग

सोशल नेटवर्किंग साइट्स का दीवानापन इस कदर कि लोग अपने बच्चों के नाम तक इन वेबसाइट्स या इनसे ताल्लुक रखने वाले शब्दों पर रखने लगे हैं। इसकी एक बानगी उस वक्त दिखाई दी जब एक न्यूबॉर्न बेबी की जानकारी को ट्विटर पर शेयर किया गया। ट्वीट के जरिए यह बताया गया हैशटैग जॉनसन ने कल दस बजे जन्म लिया, उसका वजन आठ पाउंड है। यह बहुत प्यारी है। हैशटैग के पेरेंट्स ऐसे पहले इंसान नहीं हैं जिन्होंने इस तरह का कमेंट किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया हो या इस साइट से प्रभावित होकर अपने बच्चे का नाम रखा हो।

दुनियाभर में जिस तरह लोग इन साइट्स से जुड़ रहे हैं उससे यह तो साफतौर से पता चल जाता है कि लोग छोटी होती दुनिया में देशों और रिश्तों की सीमाओं से पार हो चुके हैं। अब लोग इन साइट्स के जरिए जहां दुनिया से जुड़कर अपने सेंटीमेंट्स को शेयर कर रहे हैं वहीं इनसे प्रभावित होकर अपने नवजात बच्चों का नाम भी रख रहे हैं। इससे पहले जनवरी में इजिप्टियन जोड़े ने अपनी न्यूबोर्न बेबी का नाम फेसबुक रखा था।

error: Content is protected !!