रॉकेट प्रक्षेपण के लिए तैयार उत्तर कोरिया

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक आलोचना को नजरअंदाज करते हुए उत्तर कोरिया ने अपनी लंबी दूरी के रॉकेट को लॉन्च पैड पर स्थापित कर दिया है।

योनहैप समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई सरकार के एक सूत्र के हवाले से कहा है कि उन्हा-तीन रॉकेट को उत्तर कोरिया के सोहाए प्रक्षेपण केंद्र में पैड पर स्थापित कर दिया गया है। कुछ लोग प्रक्षेपण केंद्र से बाहर आ रहे हैं। उत्तर कोरिया की ओर से शनिवार को घोषणा की गई थी वह 10 से 22 दिसंबर के बीच रॉकेट प्रक्षेपण की योजना बना रहा है। अमेरिका के अलावा दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के इस कदम की आलोचना की है। इन देशों का कहना है कि रॉकेट की आड़ में उत्तर कोरिया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने जा रहा है जो कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का उल्लंघन है।

error: Content is protected !!