पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त के समक्ष विरोध दर्ज कराया

भारत और पाकिस्तान के बीच बटाल सेक्टर स्थित नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को फायरिंग के मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और विरोध दर्ज कराया है।

विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कल विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी ने नियंत्रण रेखा पर हुई दोतरफा फायरिंग में एक पाकिस्तानी सैनिक की मौत को लेकर भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्भरवाल को बुलाकर विरोध दर्ज कराया है।

गौरतलब है दोनों देशों के बीच पिछले नौ सालों से जारी संघर्षविराम का गत पांच दिनों में तीन बार उल्लंघन हो चुका है। भारतीय सेना का आरोप है कि मंगलवार को उसके दो सैनिकों की एलओसी में घुसकर हत्या कर दी गई जबकि पाकिस्तानी सेना ने कहा कि रविवार को दोतरफा फायरिंग के दौरान उसके एक सैनिक की मौत हो गई।

इससे पहले भारत ने भी दो सैनिकों की जघन्य हत्या को लेकर नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बुलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था। पाकिस्तान के इस विरोध को बदले का विरोध करार दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!