दिल्ली में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं : सुप्रीम कोर्

दिल्ली में कानून व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि दिल्ली में तो कोई कानून व्यवस्था है ही नहीं, जिससे लोगों को सुरक्षा दी जा सके। महिलाओं को सुरक्षित माहौल दिया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर फिर सवाल उठाते हुए कहा कि लड़कियों को सुरक्षित माहौल देना जरूरी है। कोर्ट ने कहा कि महिलाओं के लिए दिल्ली अब सुरक्षित शहर नहीं रह गई है।

कोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है।

दिल्ली पुलिस, दिल्ली की सरकार और केंद्र सरकार के लिए सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी बड़ा झटका है, जब दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली गैंगरेप पर चार्ज शीट को लेकर भी दिल्ली पुलिस साकेत कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई थी। इस मामले पर पुलिस ने अदालत से माफी भी मांगी थी

error: Content is protected !!