राजधानी, शताब्दी, दूरंतो का किराया बढ़ेगा

राजधानी, दूरंतो और शताब्दी ट्रेनों का किराया एक बार फिर से बढ़ाने की तैयारी हो रही है। खाने-पीने की चीजों के दाम में बढ़ोतरी को देखते हुए इन प्रमुख ट्रेनों का किराया और बढ़ना लगभग तय है।

इस बारे में रेल विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दूरंतो में खान-पान का शुल्क बढ़ने के बाद इन प्रमुख ट्रेनों के किराए में 15 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। अधिकारी ने कहा कि किाये में संशोधन की घोषणा जल्दी होगी और सॉफ्टवेयर अपडेट होते ही इसे लागू किया जाएगा।

बढ़ोतरी की घोषणा होने पर इन ट्रेनों के किराए में 22 जनवरी के बाद हुई यह दूसरी बढ़ोतरी होगी। पिछले महीने करीब 10 साल बाद मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ाए गए लेकिन इसमें राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों का कैटरिंग शुल्क नहीं बढ़ा था। इन ट्रेनों में यात्रियों को दिए जाने वाले भोजन और अल्पाहार का शुल्क टिकट के किराए में शामिल होता है।

error: Content is protected !!