सिंगापुर में दुष्कर्म पीड़िता की याद में कैंडल मार्च

दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता की याद में यहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा औरसम्मान सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका के निर्वाह का संकल्प लिया।गौरतलब है कि दिल्ली में गत 16 दिसंबर को हुई अमानवीय घटना के बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां उसने 29 दिसंबर को आखिरी सांस ली। रविवार को 300 से अधिक लोगों ने ‘लाइटिंग द फ्लेम ऑफ होप फॉर द बैटर टुमारो’ (बेहतर कल के लिए उम्मीद की किरण जलाने) थीम के तहत कैंडल मार्च निकाली। एकत्रित लोगों ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा, लिंग भेद, और कानून व्यवस्था को लेकर अपने विचार प्रकट किए। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली अमीता सरवाल ने बताया कि मार्च के दौरान लोगों ने प्रेरक गीत भी गाए। उन्होंने कहा,’यह आयोजन हमें यह याद दिलाने के लिए था कि परिवर्तन की यात्रा शुरू हुई है। दिल्ली की 23 वर्षीय प्रशिक्षु फिजियोथेरेपिस्ट के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर भारत में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए थे।

error: Content is protected !!