सीरिया में 65 लोगों को सिर में मारी गोली

सीरिया में युद्ध अपराधों की नई कड़ी के तहत 65 ऐसे शव पाए गए हैं जिनके हाथ बांधकर सिर में गोली मारी गई। ब्रिटिश मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक, ये शव नदी के किनारे पाए गए। कार्यकर्ताओं ने इसकी पुष्टि करते हुए वीडियो भी अपलोड किया। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था यूएनएचसीआर ने मंगलवार को बताया कि मार्च 2011 से चल रहे सीरियाई गृहयुद्ध की वजह से करीब सात लाख से ज्यादा लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है। यूएनएचसीआर की प्रवक्ता सिबेला विल्किस ने बताया कि सीरियाई लोग लगातार शिविरों में पहुंच रहे हैं। हम चाहते हैं कि पहले से मौजूद लोगों का पंजीकरण कर दिया जाए क्योंकि शरणार्थियों में तेजी से इजाफा हो रहा है।

पड़ोसी देशों में शरण लेने वाले सीरियाई शरणार्थियों की संख्या जॉर्डन में लगभग एक लाख सरसठ हजार, लेबनान में एक लाख सत्तावन हजार और तुर्की में लगभग एक लाख तिरसठ हजार है। इसके अलावा कई अन्य पड़ोसी देशों में भी लोगों ने शरण ली है। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह को दो साल पूरे होने जा रहे हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद शांति की कोई राह अभी तक नहीं निकल पाई है और जनता बेघर होती जा रही है। मंगलवार को सीरियाई विद्रोहियों ने अलकायदा आतंकियों के साथ मिलकर पूर्वी शहर दीर अल जोर में एक सुरक्षा एजेंसी पर कब्जा कर लिया।

error: Content is protected !!