हिलेरी के 2016 में राष्ट्रपति दावेदारी के लिए अभियान शुरू

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दावेदारी के लिए उनके समर्थकों के एक समूह ने अभियान शुरू कर दिया है। आगामी एक फरवरी को विदेश मंत्री के तौर पर हिलेरी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। सीनेट की मंजूरी के बाद सीनेटर जॉन केरी अगले हफ्ते उनका स्थान ले सकते हैं।

सेंटर फॉर पब्लिक इंटीग्रिटी की गत शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, संघीय चुनाव आयोग में गत शुक्रवार को रेडी फॉर हिलेरी नाम से एक समूह ने खुद को पंजीकृत कराया है। जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर और इतिहासकार एलिका ब्लैक वर्षो से हिलेरी समर्थक रही हैं। वह इस अभियान की अध्यक्ष हैं। सेंटर फॉर पब्लिक इंटीग्रिटी को भेजे ई-मेल में ब्लैक ने कहा कि यह हिलेरी और ओबामा समर्थकों के निष्ठावान और कुशल समर्थकों का एक छोटा समूह है, जो हिलेरी को राष्ट्रपति बनने में मदद देने के लिए अपनी ऊर्जा और सांगठनिक कौशल देने के लिए तैयार हैं।

error: Content is protected !!