ईरान को हिलेरी की धमकी, सीरिया ने की संयुक्त राष्ट्र से शिकायत

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। हिलेरी ने ईरान पर आरोप लगाते हुए उसे हद में रहने की हिदायत दी है। वहीं इन दिनों सीरिया ने बढ़ते ईरानी हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में शिकायत दर्ज की है। सीरिया ने भी ईरान पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को तलब किया है।

सीरिया ने कहा कि इजराइल ने 1974 में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष ना करने के समझौते का उल्लंघन किया है। हाल ही में ईरान ने सीरिया पर हवाई हमलें किए थे। सीरियाई सेना का आरोप है कि इजराइली विमानों ने बुधवार को दमिश्क के उत्तर पश्चिम में स्थित सैनिक शोध केंद्र को निशाना बनाया है।

हालांकि ईरान ने इस मामले पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया है। सीरिया के सबसे मजबूत सहयोगी ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सलेही ने सीरिया पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ये हमला पश्चिमी नीति का हिस्सा है ताकि सीरिया को अस्थिर किया जा सके।

error: Content is protected !!