अमेरिका के साथ हथियारों का निर्यात करना चाहता है भारत

flagभारत, अमेरिका के साथ मिलकर न सिर्फ हथियारों का विकास और निर्माण चाहता है, बल्कि संयुक्त रूप से उनका निर्यात भी करना चाहता है। वाशिंगटन भी भारत की इस इच्छा का समर्थन करता है। शनिवार को पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने यह रहस्योद्घाटन किया।

अमेरिकी उप रक्षा मंत्री एश्टन बी कार्टर ने कहा,’भारत अमेरिका से सिर्फ हथियार प्रणाली खरीदने का ही इच्छुक नहीं है। वे आपसी उपयोगिता के सिद्धांत पर संयुक्त रूप से हथियारों का विकास और निर्माण चाहते हैं, जिनको हम संयुक्त रूप से निर्यात कर सकें।’ हाल ही में जर्मनी में 49वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और कार्टर ने मुलाकात की थी। कार्टर-मेनन की मुलाकात के बाद पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा था, ‘आपसी हितों से संबंधित मुद्दों पर दोनों के बीच सकारात्मक चर्चा हुई है।’

कार्टर ने पेरिस, म्यूनिख, तुर्की और जार्डन की छह दिवसीय यात्रा के बाद लौटने के दौरान विमान में अमेरिकन फोर्सेज प्रेस सर्विस से कहा, ‘हम भारत की इच्छा का समर्थन करते हैं। यह वह रास्ता है जिस पर हम भी आगे बढ़ना चाहते हैं।’

error: Content is protected !!