बर्फीले तूफान से बेहाल अमेरिका, नौ की मौत

snow outअमेरिका के उत्तर पूर्व में आए बर्फीले तूफान ‘नेमो’ के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। नौ लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग हवाई अड्डों पर फंसे हुए हैं। सात लाख से अधिक घरों की बत्ती गुल हो गई है।

न्यूयॉर्क, मैसाच्युसेट्स, कनेक्टिकट, न्यू हैंपशायर और रोड आइलैंड में आपातकाल अभी जारी है। देश के मौसम विभाग के मुताबिक तूफानी बर्फीली हवाएं कनाडा और अमेरिका की सीमा पर स्थित ग्रेट लेक्स तक पहुंच गई हैं। इस कारण अमेरिका के उत्तर पूर्व में तीन फुट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है। तटीय इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है। शनिवार शाम से हवाओं की गति कम होने पर मैसाच्युसेट्स और कनेक्टिकट राज्यों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। गत शुक्रवार से जारी बर्फीले तूफान के कारण अब तक 5800 हवाई उड़ानें रद की जा चुकी हैं। मौसम के मिजाज को देखते हुए प्रशासन को स्कूल बंद कर दिए हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है।

error: Content is protected !!