डाक्टरों की गलती से प्रेग्नेंट हुआ लड़का

boyमास्को। किसी लड़के के प्रेग्नेंट होने की खबर किसी के लिए भी बेहद चौंका देने वाली हो सकती है। भले ही पहली नजर में इस पर विश्वास न किया जा सके, लेकिन है यह सच। कजाकिस्तान में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां डाक्टरों ने एक पंद्रह वर्षीय लड़के को प्रेग्नेंट घोषित कर दिया।

दरअसल, यह लड़का एक्टोब शहर के एक हॉस्पिटल में किडनी से जुड़ी परेशानी का इलाज कराने के लिए भर्ती हुआ था। यहां से डिस्चार्ज होने पर डाक्टरों ने उसको अठारह हजार रुपये के बिल के साथ उसकी मेडिकल हिस्ट्री में लड़के को प्रेग्नेट लिख दिया गया। डाक्टरों ने इस दौरान खाने वाली दवाई भी उस लड़के को दे दी।

डाक्टरों के इस रवैया पर लड़के के परिजनों ने आपत्ति जताई तो अस्पताल के डायरेक्टर ने इसको डाक्टरों की मानवीय भूल बताते हुए गलती सुधारने की बात कह डाली। परिजनों का कहना था कि लड़के ने इस दौरान कुछ दवाइयां भी खाई थी, जिसके बाद उसको काफी एलर्जी हो गई। लड़के के परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और डाक्टरों द्वारा लापरवाही बरतने के लिए करीब 35,62,845 रुपये का दावा भी ठोका है।

error: Content is protected !!