राजे ही तय करेंगी जिलों के मुद्दे

rajeजयपुर। भाजपा की प्रदेश इकाई को जिला इकाइयों से विधानसभा में उठाए जा सकने वाले मुद्दों की रिपोर्ट 18 फरवरी तक मिल जाएगी, लेकिन वसुंधरा राजे के जयपुर लौटने के बाद ही इन मुद्दों को अंतिम रूप दिया जाएगा। राजे 19 फरवरी को जयपुर लौटेंगी। प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद वे 8 फरवरी को कुंभ और दतिया के लिए रवाना हो गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने जिलों से सरकार विरोधी मसलों और जनता से जुड़ी समस्याओं व सुविधाओं से जुड़े मुद्दों की जानकारी मांगी है। इसके लिए जिलों में 17 फरवरी तक बैठकें होंगी। इसके अलावा विधायक भी अपने हिसाब से बजट सत्र के लिए मुद्दे छांटने में लगे हैं, जिन्हें 20 फरवरी को अंतिम रूप दिया जाएगा।

20 फरवरी को सुबह 11 बजे विधानसभा की ना-पक्ष लॉबी में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें सत्र के लिए व्यूह-रचना पर चर्चा होगी।

error: Content is protected !!