चांद पर आज भी लहरा रहे हैं अमेरिकी झंडे

पिछली बार चांद पर उतरे हुए अमेरिकी अंतरिक्ष यान को चाहे चार दशक बीत गए हों, लेकिन उस समय वहां लगाए गए अमेरिकी ध्वज आज भी लहरा रहे हैं। नासा के कैमरों से ली गई तस्वीरों में देखा गया है कि ये ध्वज आज भी वहां खड़े हैं और लहरा रहे हैं। इन ध्वजों में अपोलो मिशन के दौरान लगाया ध्वज शामिल नहीं है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, चांद की सतह की तस्वीरों के विश्लेषण से पता चलता है कि सभी छह ध्वज चांद की सतह पर लहरा रहे हैं। हालांकि इनमें एक वह ध्वज शामिल नहीं है, जिसे चांद पर पहला कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रांग ने वहां लगाया था। अमेरिकी यान छह बार चांद की सतह पर उतर चुके हैं और अंतरिक्ष यात्रियों ने हर बार वहां अपने राष्ट्र के वैज्ञानिक और अभियांत्रिक उपलब्धि के रूप में वहां ध्वज लगाए हैं।

इन तस्वीरों को पाने के लिए नासा ने विशेष तरीके के कैमरों का इस्तेमाल किया है। चंद्र उपग्रह प्रोग्राम के जांचकर्ता मार्क रोबिंसन के अनुसार, एलआरओसी तस्वीरों से यह पक्का हो गया है कि अपोलो 11 को छोड़कर बाकी सभी अमेरिकी ध्वज आज भी वहां खड़े हैं और प्रतिकूल मौसम में भी लहरा रहे हैं।

 

error: Content is protected !!