सीरिया में यूएन के दूत अन्नान का इस्तीफा

सीरिया संकट का हल तलाशने में नाकाम रहे संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान ने इस्तीफा दे दिया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने बताया कि सीरिया में संयुक्त राष्ट्र-अरबलीग के विशेष दूत के रूप में कोफी अन्नान का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उन्होंने इसकी नवीनीकरण न किये जाने का निवेदन किया है।

गौरतलब है कि कोफी अन्नान ने इस वर्ष फरवरी में कार्यभार संभाला था। कोफी अन्नान ने पद छोड़ने की घोषणा ऐसे समय में की है, जबकि राजधानी दमिश्क और एल्लपो में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई और तेज हो गई है। मून ने बताया कि सीरिया मसले को हल करने की प्रक्रिया को जारी रखने के लिये वह जल्द ही नये दूत की नियुक्ति करेंगे।

error: Content is protected !!