ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

Iran, presidential election, registeringतेहरान। ईरान में चौदह जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को प्रारंभ हो गई है। नामांकन प्रक्रिया पांच दिन तक चलेगी। देश के गृह मंत्री ने नामांकन पत्र भरने के लिए प्रत्याशियों को आखिरी दिन तक इंतजार न करने की सलाह देने के साथ ही समय से पहले चुनाव प्रचार शुरू न करने की हिदायत दी है।

नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की अर्हता पर निगाह रखने की जिम्मेदारी देश के सबसे बड़े नेता आयतुल्ला खामनेई की अध्यक्षता वाली समिति को सौंपी गई है। समिति 23 मई से पहले अर्ह उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी।

गौरतलब है कि संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद तीसरी बार दावेदारी नहीं पेश कर सकते हैं।

error: Content is protected !!