अमेरिका में बसे गुजराती भारतीयों को संबोधित करेंगे मोदी

modiवाशिंगटन। गुजरात दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के अठारह शहरों में बसे भारतीयों को सैटेलाइट के जरिए अहमदाबाद से संबोधित करेंगे। अमेरिका में बसे गुजराती भारतीय 12 मई, रविवार को गुजरात दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर मोदी को प्रमुख वक्ता बनाया गया है। मोदी को यहां पर गुड गवर्नेंस और गुजरात और गुजरातियों की बढ़ते कदमों के विषय पर बोलना है।

मोदी को सुनने के लिए न्यू जर्सी, अटलांटा, जॉर्जिया, उत्तरी कैरोलिना, डलास, टेक्सास, फोनिक्स, एरिजोना, रिवरसाइड, लॉस एंजिलिस, सिलिकॉन वैली, कैलिफोर्निया, शिकागो, रोलिंग मीडोज और ब्लूमिंगटन, इलिनोइस, मिनियापोलिस एडिना, मिनेसोटा, इंडियानापोलिस, इंडियाना, सिनसिनाटी, ओहियो, बाल्टीमोर और मैरीलैंड में विशेष प्रबंध किया गया है।

गौरतलब है कि वर्ष 2002 में हुए गुजरात दंगों के चलते अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को 2005 से ही वीजा देने से मना कर रखा है। इससे पहले उन्हें वार्टन इंडिया इकनोमिक फोरम में बोलने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन विवादों के चलते इसको रद कर दिया गया था।

2 thoughts on “अमेरिका में बसे गुजराती भारतीयों को संबोधित करेंगे मोदी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!