अपहरण के बाद रिहा हुए सरबजीत के वकील

Awais Sheikhलाहौर। दिवंगत भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के पाकिस्तानी वकील अवैस शेख और उनके बेटे का बृहस्पतिवार की सुबह भारतीय सीमा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। मगर कुछ घंटों बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

शेख और उनके बेटे शाहरुख बुर्की हुदायरा क्षेत्र के निकट एक गांव में फार्म हाउस के लिए जमीन खरीदने गए थे। शेख के दूसरे बेटे हारुन ने पुलिस को बताया कि पुलिस की वर्दी पहने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उन्हें रोका। वे दोनों को पिकअप ट्रक में जबरन बैठाकर अज्ञात जगह ले गए। करीब डेढ़ घंटे बाद अपहर्ताओं ने उन्हें हाई वे के पास छोड़ दिया।

शेख ने बताया कि कार से उन्हें और उनके बेटे को फेंकने से पहले अपहर्ताओं ने उन्हें मारा-पीटा। स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। हालांकि अपहरण की किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि लाहौर की कोट लखपत जेल में साथी कैदियों के जानलेवा हमले में घायल होने के बाद गत दो मई को सरबजीत की मौत हो गई थी। शेख ने हाल में कहा था कि सरबजीत की पैरवी करने के कारण उन्हें धमकियां मिल रही थीं।

error: Content is protected !!