अमेरिकी क्षेत्र में एक बार फिर टोरनेडो का कहर, दो लोगों की मौत

tornado-hits-okhlahomaओकलाहोमा सिटी: अमेरिकी क्षेत्र में दो सप्ताह से भी कम समय के अंतराल में घातक टोरनेडो तूफान ने एक बार फिर कहर ढाया। ओकलाहोमा राजमार्ग गश्ती दल का कहना है कि इसमें एक मां और बच्चे की मौत हो गई।

ओकलाहोमा सिटी में टोरनेडो का प्रवेश कल हुआ और इससे एक महत्वपूर्ण राजमार्ग पर ढेर सारी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। राजमार्ग गश्ती दल ने कहा कि टोरनेडो के कारण अनेक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए जबकि कुछ लापता है।

राजमार्ग गश्ती दल की सदस्य बेट्सी रांडोल्फ ने कहा कि गश्ती दल के सदस्यों को शहर के पश्चिमी क्षेत्र में एक मां और बच्चे का शव मिला है। तूफान कल शाम भीड़भाड़ वाले समय में आया और इसके कारण अफरातफरी मच गई।

गौरतलब है कि मूर उपनगरीय क्षेत्र में तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की गई है जहां 20 मई को आए टोरनेडो में 24 लोगों की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!