सोने की कीमत होगी 25 हजार रुपये प्रति दस ग्राम

goldनई दिल्ली। एसोचैम ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ माह में सोने की कीमत पच्चीस हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक आ सकती है। ऐसोचैम ने इसकी वजह शेयर में निवेश की तुलना में सोने की चमक फीकी होना बताया गया है।

एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 महीने में सोने के वर्तमान मूल्य में करीब दो हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट आ सकती है। ऐसोचैम का कहना है कि सोने की कीमत 25 हजार रुपये प्रति दस ग्राम आने पर इसकी मांग बढ़ जाएगी, क्योंकि इसकी खरीदारी बढ़ जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में महंगाई बढ़ने की आशंका से मध्यम वर्ग के निवेशकों को अपनी रोजमर्रा जरूरतों को पूरा करने में आने वाली कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुये वह दूसरे क्षेत्रों में निवेश नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन पीली धातु के प्रति उनका लगाव अब भी बना हुआ जिससे इसकी कीमतों में तेजी आ रही है।

error: Content is protected !!