अंतिम संस्कार की जगह को लेकर अदालत पहुंचे मंडेला के परिजन

29_06_2013-28mandela1जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के अश्वेत नेता नेल्सन मंडेला अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं दूसरी ओर उनके रिश्तेदार शव दफनाने की जगह को लेकर एक दूसरे के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके बीच विवाद का मुद्दा यह है कि मंडेला परिवार के सदस्यों का अंतिम संस्कार कहां किया जाना चाहिए?

शुक्रवार को मंडेला परिवार के 16 सदस्यों ने एक क्षेत्रीय अदालत में त्वरित सुनवाई के लिए एक आवेदन दिया। इसका मकसद मंडेला के पोते मांडला पर मंडेला परिवार के सदस्यों के शव को मंडेला के पैतृक गांव के उस भूखंड में दफनाने के लिए लौटाने के लिए दबाव बनाना है जहां मंडेला की इच्छा के अनुसार मरने के बाद दफनाया जाएगा। मांडला ने परिवार की सहमति के बगैर मंडेला के तीन बच्चों के शव को वर्ष 2011 में कब्र से निकलवा लिया था।

error: Content is protected !!