ईरान में भूकंप से 250 की मौत, 1800 घायल

तेहरान। ईरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में शनिवार को एक के बाद एक आए दो जबरदस्त भूकंप के झटकों से ईरान की धरती कांप उठी। इस भूकंप में करीब ढाई सौ लोगों की मौत हो गई, और लगभग अठारह सौ लोग घायल हो गए। ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के कार्यालय से जारी एक बयान में मृतकों के प्रति संवेदना जताई गई है और भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत कार्यो में तेजी लाने का आह्वान किया गया है।

 

यूएस जियोलॉजिकल सर्विस के मुताबिक पहले भूकंप की तीव्रता 6.4 आकी गई जबकि दूसरे की तीव्रता 6.3 मापी गई है। मध्य पूर्व तबरिज और अहार कस्बों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ग्रामीण इलाके इस भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

भूकंप की वजह से कई गावों में टेलीफोन संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं जिससे राहत व बचाव कार्यो में दिक्कत आ रही है। भूकंप के कारण लोगों के दिलों में दहशत बैठ गई और चारों तरफ अफरातफरी फैल गई। समाचार एजेंसी एपी ने सरकारी टेलीविजन के हवाले से खबर दी है कि पूर्वी अजरबेजान स्थित हरीस और वरजाकाब कस्बों में भी जान-माल का नुकसान हुआ है।

ईरानी अधिकारियों के मुताबिक इस भूकंप से कम से कम चार गाव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, जबकि 60 अन्य गावों में भी काफी तबाही हुई है। सरकारी टेलीविजन के मुताबिक, भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार लगभग पाच बजे महसूस किया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि राहत और बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भूकंप से तबाह हुए इलाकों के लोग खुले में रहें, क्योंकि भूकंप के और झटके आ सकते हैं।

 

error: Content is protected !!