आइपैड के लिए छात्र ने बेच दी किडनी

लंदन। चीन में छात्र द्वारा आइपैड और आइफोन के लिए किडनी बेचने का मामला प्रकाश में आया है। किडनी निकालने के लिए हुए ऑपरेशन के बाद 17 वर्षीय यह छात्र मौत के मुंह में जाते-जाते बचा। किडनी के बदले छात्र को लगभग 1,900 पाउंड मिले थे।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार चीन के हुनान प्रांत के इस किशोर की मां ने यह मामला तब उठाया, जब उसे यह संदेह हुआ कि आखिर उसके बेटे को आइपैड और आइफोन खरीदने के लिए पैसे कहां से मिले। छात्र ने मां से किडनी बेचने की बात कबूल की है।

इसके बाद छात्र की मां ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने किडनी निकालने वाले डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। अब यह मामला अदालत में है। छात्र की हालत इतनी खराब बताई गई है कि वह सुनवाई में उपस्थित नहीं हो सकता। एप्पल के उत्पाद चीन में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन कइयों के लिए ये काफी महंगे है।

error: Content is protected !!