क्या यही हमारा समाज है जरा सोचिये

Kiran Shekhawat 1बेटी निकलती है तो कहते हो
छोटे कपडे पहन कर मत जाओ
पर बेटे से नहीं कहते हो कि
नज़रों मैं गंदगी मत लाओ
बेटी से कहते हो कि
कभी घर कि इज्जत ख़राब मत करना
बेटे से क्यों नहीं कहते कि
किसी के घर कि इज्जत से खिलवाड़ नहीं करना
हर वक़्त रखते हो नज़र बेटी के फ़ोन पर
. पर ये भी तो देखो बेटा क्या करता है इंटरनेट पर
किसी लड़के से बात करते देखकर जो भाई हड़काता है
वो ही भाई अपनी गर्लफ्रेंड के किसे घर मैं हंस हंस कर सुनाता है
बेटा घूमे गर्लफ्रेंड के साथ तो कहते हो
अरे बेटा बड़ा हो गया
बेटी अपने अगर दोस्त से भी बातें करें तो
कहते हो बेशर्म हो गयी इसका दिमाग ख़राब हो गया
पहले शोषण घर से बंद करो
तब शिकायत करना समाज से ..
हर बेटे से कहो कि
हर बेटी कि इज्ज़त करे आज से
बात निकली है तो दूर तक जानी चाहिए
kiran shekhawat
whats app

2 thoughts on “क्या यही हमारा समाज है जरा सोचिये”

Comments are closed.

error: Content is protected !!