क्या सोशल मिडिया से समाज में ज़हर घोला जा रहा है

मुहम्मद रईस खान
मुहम्मद रईस खान

आज सोशल मीडिया इतना तेज और तर्रार है की पल भर में कोई भी ख़बर देश विदेश के किसी भी कोने में मिनट में नहीं बल्कि सैकंड में पहुँच जाती है।यही वजह है की इस बेमिसाल ज़रिये को कुछ धर्म के ठेकेदारो ने ज़हर घोलने का तरीक़ा बना लिया है। आये दिन वाट्सअप -फ़ेसबुक पर हिन्दू -मुस्लिम के बिच नफरत फैलाने जेसी पोस्ट भेजी जाती है। ख़ास बात ये है की हम जेसे लोग उस पोस्ट को सही तरीक़े से पढ़ कर समझ कर नहीं बल्कि तुरंत उसे आगे पोस्ट कर देते है और समाज के दुश्मनों का काम आसान कर देते है।जबकि आम इंसान धर्म की लड़ाई से कोसो दूर है वो तो अपने पेट की लड़ाई से ही जंग पूरी नहीं कर पाता तो धर्म की झूटी लड़ाई से कैसे निपटेगा। इंसानियत के दुश्मनों का साथ देने में कई पत्रकार का ग्रुप भी शामिल है जो आम इंसान की नहीं सोचते बल्कि अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी भी हद को पार कर देते है। इनकी एक ख़बर से समाज में सनसनी फ़ैल जाती है और फिर वही पोस्ट सोशल मीडिया में इंसानियत के दुश्मनों का काम आसान कर देती है।
(मुहम्मद रईस खान)
पत्रकार

09251403210

error: Content is protected !!