मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों सहित जिले के पत्रकारों का सम्मेलन

सांसद प्रहलाद पटैल मुख्यातिथि, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा करेंगे अध्यक्षता
जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प की प्रदेश कार्यसमीति की बैठक
22 फरवरी 2015 रविवार को जिला मुख्यालय पर होगा भव्य आयोजन
damohदमोह / प्रदेश के विभिन्न जिलों के पत्रकारों सहित जिले के पत्रकारों का एक सम्मेलन जिला मुख्यालय पर 22 फरवरी 2015 रविवार को आयोजित होने जा रहा है। शासकीय कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के मुख्यातिथि क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटैल होंगें तो वहीं अध्यक्षता जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में एनयूजे द्वारा संचालित स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र बाजपेयी एवं आमंत्रित अतिथि जबेरा विधायक प्रताप सिंह,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी एवं जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज होंगे। विदित हो कि अंर्तराष्ट्रीय पत्रकार संगठन आईएफजे से संबद्ध नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एनयूजे आई की प्रदेश ईकाई जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प की प्रदेश कार्य समीति की बैठक के अवसर पर पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिला अध्यक्ष पत्रकार डा.हंसा वैष्णव ने बतलाया कि जिले के भर के पत्रकारों को उक्त आयोजन में आमंत्रित किया गया है। एक दिवसीय उक्त आयोजन में विद्वान वक्ताओं द्वारा पत्रकारिता के संबध में उद्बोधन प्रदान किये जायेंगे। इन्होने बतलाया कि इस संबध में तैयारियां अंतिम चरण में हैं आयोजन की भव्यता को देखते हुये पत्रकारिता से जुडे सभी पत्रकार साथियों का सहयोग एवं मार्गदर्शन इस अवसर पर प्राप्त हो रहा है। वहीं दूसरी ओर जर्नर्लिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश जम्प की प्रदेश कार्यसमीति के सदस्य पत्रकार डा.एल.एन.वैष्णव ने बतलाया कि कार्यक्रम दो सत्रों में होने जा रहा है। प्रथम सत्र प्रात:10.30 पर प्रारंभ होगा जिसमें उक्त अतिथि मां वीणा पाणी एवं आदि पत्रकार देवऋषि नारद का पूजनार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। प्रथम सत्र के आयोजन में जिले के समस्त पत्रकार,गणमान्य नागरिकों की उपस्थित रहेगी। द्वितीय सत्र भोजनोपरांत प्रारंभ होगा जिसमें प्रदेश कार्य समीति की बैठक महाविद्यालय परिसर में ही मीटिंग हाल में होगी। डा.वैष्णव ने बतलाया यह वाणिज्यिक सत्र होगा जिसमेंं प्रदेश में ही अगले माह ओंकारेश्वर में होने वाली नेशनल यूनियन ऑफ जनर्लिस्ट्स इंडिया एनयूजे आई की राष्ट्रीय कार्यसमीति की बैठक की रूपरेखा पर विचार होगा। वहीं संगठन की भावी योजनाओं पर विचार,पिछली बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन सहित अनेक विषयों को लेकर चर्चा होगी। इन्होने बतलाया कि बैठक के पश्चात् प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये समस्त पत्रकारों का दल सिद्धक्षेत्र जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर जायेगा जहां भगवान औघढदानी के दर्शन एवं पूजनार्चन करेगा। इस अवसर पर शासन,प्रशासन के द्वारा किये जा रहे क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी विभागीय अधिकारियों द्वारा पत्रकारों को प्रदान की जायेगी। जिला सचिव किशोरी लाल ताम्रकार ने बतलाया कि आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिये गत एक माह से प्रयास चल रहे हैं। जिला अध्यक्ष डा.हंसा वैष्णव एवं समस्त कार्यकारणी ने जिले के पत्रकार बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया है।
Dr.Laxmi Narayan Vaishnava

error: Content is protected !!