प्रकाश जेठरा जाएंगे अब राजनीति में?

prakash jethraकानाफूसी है कि कृषि विभाग से आगामी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने जा रहे प्रकाश जेठरा अब राजनीतिक क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। इस आशय की मंशा वे अपने कुछ मित्रों के समक्ष जाहिर भी कर चुके हैं।
ज्ञातव्य है कि जेठरा सरकारी नौकरी में रहते हुए सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं। वे अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति के प्रचार सचिव पद पर काफी समय से हैं और चोरसियावास रोड स्थित झूलेलाल मंदिर कमेटी के प्रमुख कर्ताधर्ता हैं। अन्य कई संस्थाओं व मंदिर-दरबारों से भी जुड़े हुए हैं और कई संस्थाओं में मीडिया का काम भी देखते हैं। नौकरी के दौरान वे स्थानीय राजनीतिक गुटबाजी का शिकार भी हुए हैं, जिसके चलते उनका तबादला हुआ, मगर उन्होंने दूसरे गुट का सहारा लेकर तबादला रद्द करवा दिया। कदाचित इसी वजह से सेवानिवृत्ति के बाद स्वयं राजनीति में आना चाहते हैं। उनकी पकड़ विशेष रूप से वैशाली नगर में है। इसके अतिरिक्त वे सिंधी समाज का जाना पहचाना चेहरा हैं। समझा जाता है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अजमेर उत्तर से भाजपा टिकट के लिए दावेदारी का मानस बना रहे हैं। वैसे जानकारी ये भी है कि वे बहुजन समाज पार्टी के संपर्क में भी हैं। ऐन चुनाव के वक्त क्या करेंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता।

error: Content is protected !!