आप ही बताये कोन सही है कोन गलत है?⁠⁠⁠⁠

aam aadmi parti thumbभाजपाई और कांग्रेसी लग गये हैं “आप” को स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे गंदी पार्टी सिद्ध करने में ।

अगर बीजेपी या कांग्रेसियों को ये दुःख है कि आम आदमी पार्टी को 15 दिन पहले CD मिली थी और आज कार्यवाही हुई तो वे ऐसा कोई उदाहरण दे दें जिसमे 14 दिन या उस से कम में किसी अन्य पार्टी द्वारा अपने ही MLA या मंत्री पर कार्यवाही की हो !!

वैसे भी गिद्धों के कोसने से गाय भला कब मरी है ?

“आप” में आदमी आया, मंत्री बना, गलत काम किया और बाहर हो गया

वरना बाकि जगह तो आदमी पहले गलत काम करता है, फिर पार्टी में आता है और मंत्री बन जाता है ।

1997 में गोपीनाथ मुंडे एक तमाशा डांसर के साथ सेक्स सकैंडल में फसे थे,तो शिवसेना समेत बीजेपी के तमाम नेता समर्थन में आ गए थे।

बीजेपी के ही फायर ब्रांड नेता संजय जोशी 2005 सेक्स सकैंडल में बुरी तरह फंस चुके है,जिसमे की जोशी जी का पूरा वीडियो सामने आ चूका है।

बीजेपी MLA ध्रुव नारायण का CD 2011 में आ चुका है।

वही मध्यप्रदेश के ही बीजेपी नेता राघव जी का सेक्स सकैंडल वीडियो 2013 में आ चुका है।

2012 में कर्णाटक के बीजेपी MLA रघुपति का सेक्स सकैंडल वीडियो सामने आ चुका है।

हरक सिंह रावत 2016 का केस हो,लिस्ट और भी लंबी है।

बिहार में तो एक महिला ने 2011 में बीजेपी के एक विधायक को ही मार दिया,क्यू की वो विधायक के शोषण से परेशान थी,

इन सब में से किसी एक में भी बीजेपी ने अपने नेताओ को नहीं हटाया,लेकिन आम आदमी पार्टी ने आधे घंटे में एक्शन ले लिया,तो भक्तो बताओ की कौन सही कौन गलत है।

नोट ➖-भक्तो इस पोस्ट से दूर रहो,या दिमाग काम न करे तो गूगल पे सर्च कर लेना,सब मिल जाइएगा।,और हाँ इसमें कांग्रेस के लीडर को ऐड नहीं किया हु,वार्ना लिस्ट बहुत लंबी हो जाएगी।

जितेंद्र सिंह तोमर- फर्जी डिग्री विवाद – केजरीवाल ने तुरंत हटाया….

आसिम अहमद खान- भृस्टाचार का आरोप – केजरीवाल ने तुरंत हटाया…..

संदीप कुमार- सेक्स स्केण्डल- केजरीवाल ने तुरंत हटाया…

अब तस्वीर का दूसरा पहलु….

मोदी मंत्री मंडल में खास मंत्री… निहाल चंद- आरोप … रेप… लेकिन आज भी मंत्री बने हुए है

मोदी की मंत्री… सुषमा स्वराज… आरोप… ललित मोदी की सहायता… परिणाम … आज भी मंत्री…

बीजेपी की महाराष्ट्र की मंत्री … पूनम महाजन… आरोप… चिक्की घोटाला… परिणाम… आज भी मंत्री

राजस्थान की CM वसुंधरा राजे… आरोप… बेटे को फायदा पहुँचाया , ललित मोदी जो भगोड़ा है .. उसके लिए जमीन और महल सस्ते में दिलाये…
परिणाम… आज भी CM है

व्यापम, डीमैट, एवम डंपर घोटाले जैसे कई संगीन आरोप लगने के बाद भी शिवराज सिंह आज भी MP के CM हैं…..

एक तरफ आम आदमी पार्टी है जो गलत होने पर अपने विधायकों और मंत्रियों पर कठोर कदम उठाती है और दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस हैं जो गलत होने पर भी अपने विधायकों और मंत्रियों को बेशर्मी से उनके पद पर बनाये रखती हैं

अब आप ही बताये कोन सही है कोन गलत है?

whats app

error: Content is protected !!