वी के सिंह कहां गायब हो गए?

बीते दिनों अन्ना हजारे के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार पर हमला करने वाले पूर्व थल सेना अध्यक्ष वी. के. सिंह नई टीम अन्ना के गठन व आगे की रणनीति की घोषणा वाले दिन कहां गायब हो गए, यह सवाल स्वाभाविक रूप से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बारे में जब खुद अन्ना से पूछा गया तो पहले तो वे बोले कि वे व्यक्तिगत कारणों से नहीं आ पाए हैं और शाम को आएंगे। बाद में आखिर उन्हें खुलासा करना पड़ा कि वे टीम में शामिल नहीं हुए हैं, मगर आगामी बैठक में मौजूद रहेंगे।
बहरहाल, ये सवाल तो बना हुआ ही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि अन्ना के साथ एक मंच पर बैठ कर संसद को भंग करने और साथ ही सरकार को अंग्रेजों से भी ज्यादा लूटने वाली बताने वाले सिंह आखिर टीम में शामिल होने से क्यों हिचकिचा रहे हैं? कहीं सरकार ने उनकी नस कहीं दबा तो नहीं दी है? कहीं उन्हें अपने पूर्व पद की वजह से अन्ना की टीम का सदस्य बनने में शर्म तो नहीं आ रही? कहीं अपने बयान की आलोचना होने के बाद उन्हें अपने रुख में परिवर्तन करने पर तो विचार नहीं करना पड़ गया? ज्ञातव्य है कि उनके कुछ साथियों ने सेना अध्यक्ष पद पर रह चुकने के बाद इस प्रकार सरकार पर तीखे हमले करने को उनकी गरिमा के खिलाफ करार दिया था।

error: Content is protected !!