क्या जनरल वी के सिंह राजस्थान से चुनाव लड़ेंगे?

कानाफूसी है कि सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में रुचि ले रहे पूर्व सेनाध्यक्ष और अन्ना हजारे के करीबी जनरल वी के सिंह राजस्थान के झुंझुनूं संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इस चर्चा को इस कारण बल मिला है क्योंकि वे पिछले दिनों इस इलाके के दौरे करते रहे हैं। वे पूर्व सैनिकों के कार्यक्रमों एवं शहीदों के परिजन के मुलाकात के बहाने यहां आते रहे हैं। समझा जाता है कि वे जहां अपने लिए चुनावी जमीन की तलाश कर रहे हैं। कानाफूसी है कि उन्हें आभास है कि यह सीट उनके लिए मुफीद हो सकती है, क्योंकि इस इलाके में अनेक पूर्व सैनिक रहते हैं और उनके ही दम पर पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन अयूब खान कांग्रेस के टिकट पर दो बार सांसद रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि उनके कुछ सहयोगी भी ग्राउंड रिपोर्ट हासिल करने के लिए इस संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं। हालांकि खुद सिंह ने इस बारे में अभी कोई संकेत नहीं दिए हैं, मगर उनकी सक्रियता के साथ इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किस पार्टी के बैनर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों उन्होंने अन्ना हजारे के एक मंच पर सरकार पर जम कर हमला बोला था और संसद तो भंग तक करने की मांग की थी। संभावना ये भी थी कि वे नई टीम अन्ना में घोषित रूप से शामिल होंगे, ऐन वक्त पर वे गायब हो गए।

error: Content is protected !!