वसुंधरा ने तो शुरू कर दी चुनाव की तैयारी

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी भले ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव लड़े जाने के सवाल का जवाब टाल कर यह कहते रहें कि भाजपा के सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा, मगर वसुंधरा ने तो अपने स्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। धौलपुर में वसुंधरा राजे का महल इन दिनों पार्टी की गतिविधियों का प्रमुख केंद्र हो गया है। वहां जिलेवार पार्टी पदाधिकारियों के आने का क्रम जारी है। उन्हें बाकायदा सूचना दे कर जरूरी कागजात व डाटा के साथ बुलाया जा रहा है। स्पष्ट है कि वे संभावित दावेदारों का हिसाब-किताब रखना आरंभ कर चुकी हैं। कदाचित वे यह आकलन भी कर रही होंगी कि चुनाव में कौन-कौन निजी तौर पर उनके साथ रहेगा। और यह कहने की जरूरत नहीं कि वे उन्हीं को टिकट दिलवाने पर जोर देंगी। यानि कि भाजपा ने अभी औपचारिक रूप से चुनावी तैयारी आरंभ की ही नहीं है कि वसुंधरा ने अपने स्तर पर कवायद आरंभ कर दी है। जानकारी ये भी है कि फीडबैक लेने के बाद उनका पूरे राजस्थान में दौरे करने का मानस है। इसका सीधा सा अर्थ है कि चाहे भाजपा आधिकारिक रूप से उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार माने न माने, वे तो दुबारा मुख्यमंत्री बनने की हरसंभव कोशिश करेंगी। और कम से कम राजस्थान के मौजूदा भाजपा नेतृत्व में तो इतनी हिम्मत नहीं कि वे उनके फीडबैक लेने पर अंगूली उठा सके।

error: Content is protected !!