मीडिया जबरन ठूंसता है मुंह में शब्द

कानाफूसी है कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया साक्षात्कारकर्ता के मुंह में जबरन शब्द ठूंस देता है। ऐसा ही वाक्या हाल ही में सामने आया। हुआ यूं कि दिल्ली में रेप कांड के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पूरा इलैक्ट्रॉनिक मीडिया लाइव कवरेज के लिए लगातार आंदोलनकारियों के इईगिर्द ही जमा था। आंदोलनकारियों से मिलने को कोई भी जिम्मेदार मंत्री मिलने को नहीं आ रहा था। जाहिर तौर पर इससे उनमें गुस्सा और बढ़ रहा था। मीडिया भी लगातार पर इसी पर जोर दे रहा था कि सरकार कोई भी नुमांइदा बाहर नहीं निकल कर कोई आश्वासन नहीं दे रहा। सिखत्तड़ रिपोर्टर व नौसीखिए एंकर भी आंदोलनकारियों का हिस्सा बन कर जो मन में आ रहा था, बोल रहे थे। इस दौरान एक वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने जो हरकत की, उसे देख कर तो टीवी के दर्शक दंग रहे गए। उसने खुद चला कर एक आंदोलनकारी से सवाल किया कि आपको नहीं लगता कि युवा सम्राट कहलाने वाले राहुल गांधी को आपसे मिलने को आना चाहिए। स्वाभाविक सी बात है कि इसका उत्तर हां में आना था। इसके बाद उसने पलट कर एंकर की ओर मुखातिब हो कर दर्शकों से कहा कि लोगों में बहुत गुस्सा है और वे कह रहे हैं कि राहुल गांधी को उनसे मिलने को आना चाहिए। उनकी इस हरकत ने यह प्रमाणित कर दिया कि मीडिया वाले कई बार साक्षात्कारकर्ता के मुंह में अपनी पसंद का शब्द ठूंस देते हैं और जाहिर ऐसे करते हैं जैसे साक्षात्कारकर्ता ने ऐसा कहा हो।

error: Content is protected !!